
घटनास्थल से सभी 7 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं तीन को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
स्थानीय लोगों की मानें तो बिहार के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। छपरा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। यही वजह है कि यहां भी नदी-नाले उफान पर हैं।
बच्चे तालाब में एक साथ नहाने गए, अचानक कुछ बच्चे डूबने लगे, जिन्हें बचाने उनके साथ भी पानी में कूद गए। यही वजह रही कि 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
वहीं तीन बच्चों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। बहरहाल एक साथ सात बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल छा गया है।
Published on:
28 Jul 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
