scriptBihar govt issues new orders to cancell all public, religious program | बिहार सरकार का नया आदेश, नहीं हो सकेगी सामूहिक नमाज और मंदिरों में पूजा-अर्चना | Patrika News

बिहार सरकार का नया आदेश, नहीं हो सकेगी सामूहिक नमाज और मंदिरों में पूजा-अर्चना

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2021 11:51:04 am

बिहार सरकार ने आम जनता से अपील की है कि लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें और पूजा-अर्चना करें। मंदिरों में केवल पुजारी ही पूजा और आरती कर सकेंगे।

namaj
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर में तुरंत प्रभाव से अगस्त माह तक होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमों तथा उनके आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार ने ईद के अवसर पर तथा सावन माह में होने वाले धार्मिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों में आने वाली भीड़ को रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.