19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: पटना के कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाया बैन, 250 रुपए का जुर्माना

पटना में जेडी वीमेंस कॉलेज ने स्टूडेंट्स के ड्रेस कोड में किया बड़ा फेरबदल छात्रों को शनिवार को छोड़कर प्रत्येक दिन ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा इसके साथ ही कॉलेज में छात्राओं के 'बुर्का' पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है

less than 1 minute read
Google source verification
 पटना के कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाया बैन

पटना के कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाया बैन

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में जेडी वीमेंस कॉलेज ( JD Women's College ) ने स्टूडेंट्स के ड्रेस कोड में बड़ा फेरबदल किया है। कॉलेज की ओर से जारी नए निर्देश के अनुसार अब सभी छात्रों को शनिवार को छोड़कर प्रत्येक दिन एक निर्धारित ड्रेस कोड ( dress code ) में कॉलेज आना होगा। इसके साथ ही कॉलेज में छात्राओं के 'बुर्का' पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। यही नहीं अगर कोई छात्रा बुर्का पहन कर आती है तो उस पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

भारत में कोरोना वायरस का अलर्ट, चीन से केरल लौटे 7 लोगों को निगरानी में रखा

जैसे ही कॉलेज के नए निर्देश की जानकारी छात्राओं तक पहुंची तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। छात्राओं का कहना है कि बुर्के पहनने से कॉलेज को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। छात्राओं ने इसको जबरन थोपे जाने वाला कानून बताया है। वहीं, जब कॉलेज के प्राचार्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह निर्देश नए सत्र के ओरिएंटेशन के दौरान दे दिए गए थे। इस नियम का मकसद छात्राओं में एकरूपता लाना है।

ओडिशा: भुवनेश्वर एयरपोर्ट निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, 1 की मौत

प्राचार्य ने कहा कि जो छात्राएं कॉलेज में बुर्का पहनकर आती हैं, उनको कैंपस में प्रवेश करते ही बुर्का उतार कर क्लास में जाना होगा।