
पटना के कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाया बैन
नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में जेडी वीमेंस कॉलेज ( JD Women's College ) ने स्टूडेंट्स के ड्रेस कोड में बड़ा फेरबदल किया है। कॉलेज की ओर से जारी नए निर्देश के अनुसार अब सभी छात्रों को शनिवार को छोड़कर प्रत्येक दिन एक निर्धारित ड्रेस कोड ( dress code ) में कॉलेज आना होगा। इसके साथ ही कॉलेज में छात्राओं के 'बुर्का' पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। यही नहीं अगर कोई छात्रा बुर्का पहन कर आती है तो उस पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
जैसे ही कॉलेज के नए निर्देश की जानकारी छात्राओं तक पहुंची तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। छात्राओं का कहना है कि बुर्के पहनने से कॉलेज को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। छात्राओं ने इसको जबरन थोपे जाने वाला कानून बताया है। वहीं, जब कॉलेज के प्राचार्या से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह निर्देश नए सत्र के ओरिएंटेशन के दौरान दे दिए गए थे। इस नियम का मकसद छात्राओं में एकरूपता लाना है।
प्राचार्य ने कहा कि जो छात्राएं कॉलेज में बुर्का पहनकर आती हैं, उनको कैंपस में प्रवेश करते ही बुर्का उतार कर क्लास में जाना होगा।
Updated on:
25 Jan 2020 12:42 pm
Published on:
25 Jan 2020 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
