
नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता कानून के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय जनता पार्टी ने बिहार में आज बंद का आह्वन किया है।
इस दौरान आरजेडी और महागठबंधन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कैमूर जिले के मोहनिया में रेल ट्रैक को जाम कर दिया।
हाथ में झंडा लिए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े।
रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों को जीआरपी और आरपीएफ ने शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बात मानने से साफ इनकार कर दिया।
यहां तक कि प्रदर्शनकारी आसनसोल वाराणसी पैसेंजर के इंजन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया।
हालांकि पुलिस ने बामुश्किल लोगों को शांत कराने हुए रेलवे ट्रैक खाली कराया। वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बिहार के हाजीपुर में हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में बंद करा दिया।
यहां आरजेडी कार्यकर्ता भैंसो को लेकर नेशनल हाईवे पर उतर आए। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भैंसों पर भी नागरिकता कानून वाले पोस्टर टांग रखे थे।
इसके साथ ही दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया। जहानाबाद में कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर हंगामा किया।
उन्होंने पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर ट्रैक पर आग लगा दी।
इसके साथ ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में हाथ में मशाल लेकर सीएए के खिलाफ जुलूस निकाला।
Updated on:
21 Dec 2019 01:11 pm
Published on:
21 Dec 2019 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
