16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA के खिलाफ RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, NH पर भैंस लेकर उतरे और रेलवे ट्रैक पर लगाई आग

देशभर में नागरिकता कानून के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच RJD का बिहार बंद आज RJD और महागठबंधन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कैमूर जिले के मोहनिया में रेल ट्रैक को जाम कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_1.png

नई दिल्ली। देशभर में नागरिकता कानून के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय जनता पार्टी ने बिहार में आज बंद का आह्वन किया है।

इस दौरान आरजेडी और महागठबंधन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कैमूर जिले के मोहनिया में रेल ट्रैक को जाम कर दिया।

हाथ में झंडा लिए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर कूद पड़े।

रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों को जीआरपी और आरपीएफ ने शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने बात मानने से साफ इनकार कर दिया।

CAA और NRC के बाद अब NPR की तैयारी में मोदी सरकार, अप्रैल 2020 से सर्वे की शुरुआत

यहां तक कि प्रदर्शनकारी आसनसोल वाराणसी पैसेंजर के इंजन पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया।

हालांकि पुलिस ने बामुश्किल लोगों को शांत कराने हुए रेलवे ट्रैक खाली कराया। वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बिहार के हाजीपुर में हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर NH-22 को भगवानपुर में बंद करा दिया।

यहां आरजेडी कार्यकर्ता भैंसो को लेकर नेशनल हाईवे पर उतर आए। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भैंसों पर भी नागरिकता कानून वाले पोस्टर टांग रखे थे।

राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, यूपी में 7 प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर

CAA विरोध के बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार में मंथन शुरू, नीति आयोग में बैठक

इसके साथ ही दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतार कर प्रदर्शन किया। जहानाबाद में कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर हंगामा किया।

उन्होंने पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर ट्रैक पर आग लगा दी।

इसके साथ ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में हाथ में मशाल लेकर सीएए के खिलाफ जुलूस निकाला।