15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP विधायक चैंपियन का तमंचे पर डिस्को, ‘जाम और हथियार’ से पार्टी में बना रहे थे माहौल

BJP विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पार्टी में लहराए हथियार सोशल मीडिया पर विधायक का वीडियो वायरल जून में भी विधायक जी का वीडियो वायरल हुआ था

2 min read
Google source verification
Kunwar Pranav Singh Champion

नई दिल्ली। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के खानपुर से बीजेपी ( BJP ) विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ( kunwar pranav singh champion ) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जाम पीते हुए और हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई है।

इलाज करवा कर घर लौटे हैं विधायक चैंपियन

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह हाल ही में अपने पैर का इलाज करवा कर घर लौटे हैं। बताया जा रहा है कि अपने कुछ समर्थकों के साथ उन्होंने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने जमकर शराब पी, ठुमके लगाए और हथियार लहराया।

हालांकि, यह दावत कब हुई इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। लेकिन, पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में विधायक कुंवर प्रणव सिंह जाम छलका रहे हैं। चार बंदूकों के साथ डांस कर रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। विधायक के साथ वायरल वीडियो में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं।

पढ़ें- सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी, 30 मामले दर्ज

वायरल वीडियो में उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में केवल वो ही ऐसा कर सकते हैं। इस पर विधायक चैंपियन जवाब देते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विवादित बयानों के कारण कुंवर प्रणव सिंह पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं। उत्तराखंड में प्रणव सिंह के कारण पार्टी की काफी किरकरी भी हुई है। इतना ही नहीं पिछले महीने में सोशल मीडिया पर उनके दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह एक मीडियाकर्मी से अभद्रता करते दिखे थे।

पढ़ें- हरियाणाः विकास चौधरी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है हत्यारों का खुलासा

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन पर कार्रवाई की और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था। अब देखना यह है कि जिस अनुसाशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बयान देते रहते हैं, ऐसे में चैंपियन मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं।