
नई दिल्ली। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के खानपुर से बीजेपी ( BJP ) विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ( kunwar pranav singh champion ) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जाम पीते हुए और हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी मच गई है।
इलाज करवा कर घर लौटे हैं विधायक चैंपियन
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह हाल ही में अपने पैर का इलाज करवा कर घर लौटे हैं। बताया जा रहा है कि अपने कुछ समर्थकों के साथ उन्होंने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने जमकर शराब पी, ठुमके लगाए और हथियार लहराया।
हालांकि, यह दावत कब हुई इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। लेकिन, पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में विधायक कुंवर प्रणव सिंह जाम छलका रहे हैं। चार बंदूकों के साथ डांस कर रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। विधायक के साथ वायरल वीडियो में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में केवल वो ही ऐसा कर सकते हैं। इस पर विधायक चैंपियन जवाब देते हैं कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि विवादित बयानों के कारण कुंवर प्रणव सिंह पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं। उत्तराखंड में प्रणव सिंह के कारण पार्टी की काफी किरकरी भी हुई है। इतना ही नहीं पिछले महीने में सोशल मीडिया पर उनके दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह एक मीडियाकर्मी से अभद्रता करते दिखे थे।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन पर कार्रवाई की और अनुशासनहीनता के आरोप में तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था। अब देखना यह है कि जिस अनुसाशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बयान देते रहते हैं, ऐसे में चैंपियन मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं।
Updated on:
10 Jul 2019 12:57 pm
Published on:
10 Jul 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
