मुंबई में BMC ने कोरोना टीकाकरण में किया बदलाव, अब 3 दिन होगा 'वॉक इन वैक्सीनेशन'
Published: May 24, 2021 12:00:36 pm
वैक्सीन की किल्लत के बीच BMC ने टीकाकरण में किया बड़ा बदलाव, अब तीन दिन सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर लगवा सकेंगे टीका


BMC Run Walk In Vaccination from 24 to 26 May in Mumbai
नई दिल्ली। वैक्सीन की कमी को देखते हुए मुंबई में टीकाकरण को लेकर बीएमसी ( BMC ) ने बड़ा बदलाव किया है। इस नए बदलाव के तहत अब मुंबई में तीन दिन वॉक इन वैक्सीनेशन यानी वैक्सीन सेंटर पर जाकर आप सीधे टीका लगवा सकते हैं। पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। हालांकि ये सुविधा सप्ताह में तीन दिन मिलेगी।