
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर पांच के बाहर रविवार रात को फिर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दो संदिग्दों ने फायरिंग की। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुट गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के अनुसार- जामिया नगर के एसएचओ ने घटनास्थल का जायजा लिया है। बता दें, इलाके में फायरिंग की यह तीसरी घटना है।
वहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ऐसा उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है। लेकिन वे इस तरह से आंदोलन बंद नहीं करने वाले।
दो संदिग्धों को फरार होते देखा गया
जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी के अनुसार- जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर पांच पर फायरिंग हुई है। दो संदिग्दों को गोली चलाकर फरार होते हुए देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार- दोनों संदिग्धों में से एक ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई थी। वे लाल रंग की स्कूटी पर सवार थे। फायरिंग के बाद जामिया के छात्रों ने थाने का भी घेराव किया। पुलिस में मामले में शिाकयत दज कर ली है।
घटनास्थल से कारतूस बरामद नहीं
उधर, अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) कुमार ज्ञानेश के अनुसार- जामिया नगर एसएचओ ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की तलाशी ली है। वहां पर कोई कोई खाली कारतूस बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वाहन के बारे में भी अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। हम मामले की जांच करके कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।
पहले भी हुई हैं फायरिंग
बता दें, जामिया और शाहीन बाग में इससे पहले भी फायरिंग की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहली घटना 30 जनवरी को हुई थी, जब जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर एक युवक ने गोली चला दी थी। इसमें पत्रकारिता का एक छात्र घायल हो गया था। दूसरी घटना1 फरवरी को शाहीन बाग में हुई। यहां प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर कपिल नाम के एक शख्स ने हवाई फायरिंग की थी।
Updated on:
03 Feb 2020 08:39 am
Published on:
03 Feb 2020 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
