scriptयेदियुरप्प कैबिनेट का विस्तार 6 फरवरी को, अयोग्य करार 10 विधायक भी लेंगे शपथ | Yeddyurapp cabinet expanded on 6 February | Patrika News

येदियुरप्प कैबिनेट का विस्तार 6 फरवरी को, अयोग्य करार 10 विधायक भी लेंगे शपथ

locationनई दिल्लीPublished: Feb 02, 2020 02:06:05 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

येदियुरप्पा ने बजट की सराहना की
कहा- किसानों के लिए लाभकारी है बजट
बिना किसी अतिरिक्त कर के दी सुविधाएं

bs_yediyurappa.jpg
कर्नाटक में छह फरवरी को येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान पूर्व में अयोग्य करार दिए गए 10 विधायकों समेत कुल 13 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। बताया यह जा रहा है कि नए विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। यह जानकारी सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दी।
https://twitter.com/ANI/status/1223854337174040577?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना वायरस: हवाईअड्डों पर हुई 52 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

बजट की सराहना की

इसके साथ ही येदियुरप्पा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना भी की। उन्होंने इस बात की भी प्रशंसा की कि बजट में बिना किसी अतिरिक्त कर के नई सेवाएं और सुविधाएं पेश की गई हैं।
आरएसएस के मजदूर संगठन ने कहा- एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला घातक

बजट में पीएम की इच्छा की झलक

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- ‘मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शानदार बजट पेश करने के लिए धन्यवाद देता हूं। इसमें लोगों पर अतिरिक्त बोझ न डालकर कई सुविधाएं दी गई हैं।’ उन्होंने कहा कि- बजट में ग्रामीण भारत पर ध्यान दिया गया है। इससे किसानों को लाभ होगा। उन्होंने इस बजट को किसानों के लिए वरदान करार दिया। उन्होंने कहा कि- ‘बजट में किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री की इच्छा की स्पष्ट झलक है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो