25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! होली के दिन दोपहर 2.30 बजे बाद चलेगी दिल्ली की लाइफ लाइन ‘मेट्रो’

बेहतर होगा कि आप घर से बाहर न निकलें जरूरत पड़ने पर निजी वाहनों का ही लें सहारा होली के दिन हाफ डे छुट्टी पर रहते हैं मेट्रो कर्मचारी

2 min read
Google source verification
delhi_metro.jpeg

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो सावधान रहें। ऐसा इसलिए कि होली के दिन दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर तक मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद रहेंगी। होली के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली-नोएडा में मेट्रो सेवाएं 2 बजकर 30 मिनट के बाद ही मेट्रो शुरू होगी। मेट्रो फीडर बसों का परिचालन दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। दो बजे तक दिल्ली परिवहन निगम की बसें भी नहीं चलेंगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ( डीएमआरसी ) ने जानकारी दी है कि 10 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर दोपहर 2.30 बजे के बाद ही मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। और फिर सामान्य रूप से चलेगा। डीटीसी की बसों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रहेगी।

पंजाबः शिवसेना के राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरी पर जानलेवा हमला, हमलावर फरार

तो क्या करें
10 मार्च यानि होली के दिन दिल्ली मेट्रो के भरोसे सफर करने के इरादे से घर से न निकलें। ऐसा इसलिए की होली के दिन दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी आधे दिन की छुट्टी पर होते हैं। इसलिए होली के दिन दिल्ली मेट्रो का संचालन ढाई बजे शुरू होता है। दोपहर बाद आम दिनों की तरह मेट्रो का संचालन होता है। किसी आवश्यक कार्यवश अगर निकलना पड़े तो निजी वाहनों का ही सहारा लें।

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर

दिल्ली मेट्रो के बारे में जानिए ये बातें

- दिल्ली मेट्रो में लगभग 50 लाख लोग रोज सफर करते हैं।
- दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन बन चुकी है।
- दिल्ली मेट्रो का विस्तार अब यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ गाजियाबाद में भी हो चुका है।
- मेट्रो से अकेले गाजियाबाद में 10 लाख से अधिक यात्री रोजाना लाभान्विंत होते हैं।
- दिसंबर, 2003 में पहली बार संचालित हुई दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 389 किलोमीटर लंबा है।
- इनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बल्लभगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद में शामिल हैं।
- दिल्ली मेट्रो रेल निगम रोजाना 300 मेट्रो ट्रेन का संचालन करता है और रोजाना ये ट्रेनें सैकड़ों चक्कर लगाती हैं।