
नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों से कैश की किल्लत है। आए दिन एटीएम में पैसे ना मिलने की शिकायत आ रही है। कैश की किल्लत के बाद आयकर विभाग ने नकदी जमा करने वालों के खिलाफ धरपकड़ शुरु कर दी है। आयकर विभाग ने इस ओर कर्रवाई करते हुए देश के कई राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सो में छापेमारी की। बता दें कि इस छापेमारी में इनकम टैक्स ने 14.48 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है।
कैश की जमाखोरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स ने सबसे पहले उन व्यक्तियों और कारोबारियों के ठिकाने पर रेड मारी है, जिनके यहां कैश की जमाखोरी होने की सूचना मिली थी। बता दें कि छापेमारी में मिले 14.48 करोड़ रुपए की नकदी 2000 रुपए और 500 रुपए के नोट में है।
आईएसआईएस कुछ इस तरह यूरोप को तबाह करने का बना रहा है प्लान
बही खाते में कोई लेखाजोखा नहीं
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद में भी दो कारोबारियों के यहां धरपकड़ में 5.10 करोड़ रुपए के कैश मिले हैं। कारोबारियों के पास से जब्त किए गए नकदी का उनके बही खाते में कोई लेखाजोखा नहीं मिला है। इसी तरह का मामला पंजाब के खन्ना जिले से भी सामने आया है। इस जिले में मैन्युफैक्चरिंग का काम करने वाले एक ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान 2.62 करोड़ रुपए की ज्वैलरी मिली है।
बैलेंस शीट में एंट्री नहीं
जानकारी के अनुसार यह मैंन्युफैक्चरिंग ग्रुप अपने बही खाते से बाहर माल को बेचता और खरीदता था और उसे अपने बैलेंस शीट में दर्ज नहीं करता था। बता दें कि आयकर विभाग ने इस समूह के पांच लॉकरों को अपने कब्जे में ले लिया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में यह नकदी पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों के यहां से बरामद हुई है।
रिपोर्ट में खुलासा, डीयू की हर 4 छात्राओं में से एक के साथ होता है यौन उत्पीड़न
कर्नाटक विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल कर्नाटक में विधानभा चुनाव होने है। कर्नाटक चुनाव के कारण भी नकदी की समस्या उत्पन्ना हो रही है। पिछले सप्ताह भी आयकर विभाग ने मैसूर और बेंगलुरु में दर्जनभर से अधिक ठेकेदारों के यहां छापेमारी कर 6.76 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की थी।
Published on:
27 Apr 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
