केंद्र सरकार ने Padma Award के लिए जनता से मांगे सुझाव, जानिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
नई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 08:17:45 am
केंद्र सरकार ने कहा है कि वह पद्म पुरस्कारों को 'जनता का पद्म' में परिवर्तित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में नागरिकों से नामांकन, स्व-नामांकन सहित सिफारिशें करने का अनुरोध किया जाता है


Central Government ask citizen to recommend names for Padma Award 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Central Government ) ने पद्म पुरस्कारों ( Padma Award ) के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। सरकार ने कहा कि वह पद्म पुरस्कारों को 'जनता का पद्म' में परिवर्तित करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र ने सभी नागरिकों से प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान के लिए स्व-नामांकन सहित नामांकन और सिफारिशें करने का आग्रह किया।