चायवाले ने पीएम मोदी को दाढ़ी बनाने के लिए भेजा 100 रुपए का मनी ऑर्डर, खत के जरिए रखी ये मांग
नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2021 01:56:56 pm
महाराष्ट्र के बारामती के चायवाले ने पीएम मोदी को भेजा 100 रुपए का मनी ऑर्डर, अनिल मोरे नाम के इस शख्स ने कोरोना संकट के बीच रखी ये मांग


Maharashtra baramati Tea Vendor sends rs 100 money order to PM Modi for shaved his beard
नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के बारामती के एक चायवाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को 100 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा है और इस पैसे से दाढ़ी बनाने के लिए कहा है।
पीएम मोदी को दाढ़ी बनाने के लिए सौ रुपए का मनी ऑर्डर भेजने वाले इस चाय विक्रेता का नाम है अनिल मोरे।