
central government provided more than 24 crore doses of Covid vaccine to states and UTs
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति न होने का आरोप लगा रही है।
हालांकि, सरकार की ओर से विपक्ष के आरोपों को खारिज किया जाता रहा है और ये दावा किया जाता रहा है कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को जरूरत के अनुरुप ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। अब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने रविवार को एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड वैक्सीन की 24 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 24,60,80,900 COVID टीकों की खुराक मुफ्त श्रेणी के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आगे बताया "इसमें से वैक्सीन की बर्बादी समेत कुल खपत 22,96,95,199 खुराक है। 1.63 करोड़ से अधिक COVID वैक्सीन खुराक (1,63,85,701) अभी भी प्रशासित होने वाले राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं"।
1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत
आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के पहले फेज की शुरुआत की गई थी। पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स को टीका लगाने का अभियान शुरु किया गया। इसके बाद से मार्च में दूसरे चरण में 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की इजाजत दी गई।
1 मई से टीकाकरण अभियान को व्यापक करते हुए तीसरे चरण की शुरुआत की गई। इसमें 18 + को टीका लगाने का अभियान शुरु किया गया। टीकाकरण अभियान के तहत, हर महीने किसी भी वैक्सीन निर्माता की कुल केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा स्वीकृत टीके की 50 प्रतिशत खुराक केंद्र सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।
राष्ट्रीय रिकवरी दर 93.67 प्रतिशत
मालूम हो कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,14,460 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,677 की मौत हुई है और 1,89,232 डिस्चार्ज हुए हैं। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह संख्या पिछले दो महीनों में सामने आए मामलों की सबसे कम है।
अब तक कुल 2,88,09,339 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जिनमें 2,69,84,781 ठीक हो चुके हैं और 14,77,799 सक्रिय मामले शामिल हैं। राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 93.67 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 6.54 प्रतिशत है। अब तक COVID-19 वैक्सीन की 23,13,22,417 खुराकें दी जा चुकी हैं।
Updated on:
06 Jun 2021 04:19 pm
Published on:
06 Jun 2021 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
