1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का झटका, नहीं मिलेंगे ओवरटाइम के पैसे

केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार के मुताबिक यह फैसला सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन बढ़ाने के बाद ओवरटाइम अलाउंस को खत्म किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Modi

सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का झटका, नहीं मिलेंगे ओवरटाइम काम करने के पैसे

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा झटका दिया है। अब ऑपरेशनल स्टाफ के अलावा किसी को भी ओवरटाइम अलाउंस नहीं दिया जाएगा। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। केंद्र सरकार के मुताबिक यह फैसला सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन बढ़ाने के बाद ओवरटाइम अलाउंस को खत्म किया जा रहा है।

...ये हैं आदेश की खास बातें

- ओवरटाइम अलाउंस सिर्फ ऑपरेशनल कर्मचारियों को मिलेगा।
- ओवरटाइम अलाउंस बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा।
- ऑपरेशनल स्टाफ के ओवरटाइम अलाउंस में भी बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसकी राशि 1991 के आदेश के मुताबिक ही रहेगी।
- ओवरटाइम भत्ता तभी दिया जाएगा जब कर्मचारी को अतिरिक्त समय काम करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी से लिखित में आदेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंःअब घर बैठे मोबाइल ऐप से बनेगा पासपोर्ट, साधु-संतों और तलाकशुदा को बड़ी राहत

क्या है ओवरटाइम अलाउंस?

किसी भी दफ्तर में निर्धारित कार्य घंटों में काम पूरा नहीं होने पर कुछ कर्मचारियों को अतिरिक्त समय तक रूक कर काम करना पड़ता है। इस अतिरिक्त अवधि में किए गए काम के लिए कर्मचारी को अतिरिक्त पैसे का भुगतान किया जाता है। यह व्यवस्था कर्मचारियों की कमी से निपटने के लिए भी अपनाई जाती है।

यह भी पढ़ेंः दाती महाराज रेप केसः कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा, 'अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी'

यह है ऑपरेशनल स्टाफ का दायरा

कार्मिक मंत्रालय का यह आदेश केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में लागू किया जाएगा। ऑपरेशनल स्टाफ में वे कर्मचारी आते हैं जो कार्यालयों में ठीक से काम करने और व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करते हैं। मंत्रालयों और विभागों के प्रशासन ने ऑपरेशनल स्टाफ की लिस्ट बनाने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः जिन्ना से तुलना पर भड़के ओवैसी, कहा- पात्रा बच्चा है, बाप से है मेरा मुकाबला