
भैयाथान। CG Sky lightning: सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमुसी, बस्कर व कुर्रीडीह में गुरुवार को आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) गिरी। इस दौरान अलग-अलग घटना में एक ग्रामीण व उसके मवेशी की जहां मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक को बेहोशी की हालत तो 2 को सामान्य स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमुसी निवासी नानसाय गुरुवार की दोपहर अपने बैल चरा रहा था। इसी दौरान अचानक गरज-चमक (CG Sky lightning) के साथ हल्की बूंदाबादी होने लगी। इधर नानसाय बैल को चराता रहा। इसी बीच अचानक वहां आकाशीय बिजली आ गिरी।
इसकी (CG Sky lightning) चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पीएम पश्चात शव उन्हें सौंप दिया गया। ग्रामीण की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
इधर गरज-चमक के बीच ग्राम बस्कर निवासी रामलखन उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर का दरवाजा बंद कर रहा था। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लेकर पहुंचे। यहां उसका उपचार जारी है।
भैयाथान के ही ग्राम कुर्रीडीह निवासी 2 युवक राकेश व सहाल सिंह घर में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली (CG Sky lightning) की चपेट मे आने से गिर गए और दोनो के पैर सूज गए। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।
Updated on:
30 Aug 2024 06:51 pm
Published on:
29 Aug 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
