
corona warriors
चंडीगढ़। देशभर में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने में जुटे COVID-19 वारियर्स को सलाम करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 5 करोड़ रुपये की एक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत देश के किसी भी राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, अस्पतालों का हाउसकीपिंग स्टाफ, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, पत्रकार और सफाईकर्मी और उनके बच्चे शामिल हैं।
इस संबंध में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक COVID-19 वारियर्स स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स में 10 फीसदी सीटें इनके लिए आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा इस स्कीम के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के दौरान फीस में 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी।
View this post on InstagramA post shared by Chandigarh University (@chandigarhuniversity) on
यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम संधू ने कहा कि COVID-19 वारियर्स रोज कमाल दिखाने वाले सुरपहीरोज हैं और पूरा देश उन पर अपने बच्चों के भविष्य का ध्यान रखते हुए कृतज्ञता का जबरदस्त कर्ज मानता है और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित COVID-19 वारियर्स स्कॉलरशिप उनके प्रति आभार व्यक्त करने और पहचानने का एक छोटा सा प्रयास है।
CU-AID अभियान के तहत यहां के छात्र और शिक्षक रोजाना आसपास के गांवों में लगभग 200 लोगों को भोजन कराते हैं। विश्वविद्यालय की टीम हैंड सैनेटाइजर को बांटने का अभियान भी चला रही है और अब तक इसने विभिन्न संगठनों को 3500 लीटर सैनेटाइज़र वितरित किए हैं, जिनमें एम्स नई दिल्ली, पंजाब पुलिस, वृद्धाश्रम, चंडीगढ़ और मोहाली के गांव, अनाथालय शामिल हैं।
जिला प्रशासन मोहाली के सहयोग से चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने घरुआन में एक आइसोलेशन सेंटर भी स्थापित किया है। इसकी क्षमता 1000 बेड की है। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक भी आवारा जानवरों को खाना खिलाने के लिए पहुंचते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान भोजन की उपलब्धता की कमी के कारण परेशान हैं।
Updated on:
21 Apr 2020 07:12 pm
Published on:
21 Apr 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
