Coronavirus संकट के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है Chithirai Festival, भक्त लाइव देख सकेंगे समारोह
नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2021 08:08:50 am
Coronavirus प्रोटोकॉल के बीच मनाया जा रहा Chithirai Festival 2021, लाइव प्रसारण के जरिए दर्शन कर सकेंगे भक्त


Chithirai Festival 2021
नई दिल्ली। मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में 12 दिवसीय चिथिरई महोत्सव ( Chithrai Festival 2021 ) धूम धाम से मनाया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच भक्तों को उत्सव के अनुष्ठानों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है। वे केवल पूर्व और दक्षिण टावर के माध्यम से, सुबह और शाम को निर्धारित समय स्लॉट में मंदिर के अंदर दर्शन कर सकेंगे।