
,,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
इल्तिजा ने याचिका दायर कर शीर्ष अदालत से श्रीनगर जाने की अनुमति मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की।
इस दौरान प्रधान न्यायधीश रंजन गोगोई ने इल्तिजा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसको सुनकर वह भी एक बार को सोचने पर मजबूर हो गईं।
दरअसल, सीजेआई रंजन गोगोई ने इल्जिता से पूछा कि आपको घूमने की क्या जरूरत है? श्रीनगर में तो वैसे भी बहुत ठंड है।
हालांकि, इसके बाद कोर्ट ने इल्तिजा की याचिका स्वीकार करते हुए उनको श्रीनगर जाने की अनुमति दे दी।
आपको बता दें कि याचिका में इल्जिता ने अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने के लिए श्रीनगर जाने की इजाजत मांगी थी।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को श्रीनगर जाने की अनुमति दे दी।
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इल्तिजा से कहा कि उनकेा श्रीनगर जाने और मांग मुफ्ती से मिलने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वहा स्वतंत्र रूप से नहीं घूम पाएंगी।
Updated on:
05 Sept 2019 01:52 pm
Published on:
05 Sept 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
