
CBSE Class 10th Results: स्मृति ईरानी के बेटी को मिले 82%, कहा- मुझे गर्व है
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE 10 result ) ने कक्षा 10वीं का नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं की तरह इसबार भी लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि 10वीं परीक्षा में एकसाथ 13 छात्र टॉपर लिस्ट में हैं, क्योंकि सभी के अंक 499 है। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Smriti Irani ) की बेटी ने 82 फीसदी अंकों के साथ पास की है।
'चुनौतियों के बावजूद उसने बेहतर प्रदर्शन'
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं बोर्ड के नतीजे आए जिसमें मेरी बेटी ने 82% स्कोर किया है। मुझे उस पर गर्व है कि चुनौतियों के बावजूद उसने बेहतर प्रदर्शन किया।
चार दिन पहले ही 12वीं के नतीजे आने के बाद भी बीजेपी नेता ट्वीट कर अपने बेटे के पास होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि मुझे मेरे बेटे जोहर पर गर्व है.. वह न सिर्फ विश्व केम्पो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के साथ वापस आया है, बल्कि उसने 12 वीं बोर्ड में भी अच्छा स्कोर किया। बेस्ट 4– 91% .. अर्थशास्त्र में 94%। याहू.....माफ कीजिएगा...आज मैं सिर्फ एक मां हूं।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
06 May 2019 06:04 pm
Published on:
06 May 2019 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
