scriptउत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, चार लापता | Cloudburst in uttarkashi Uttarakhand 3 died CM orders rescue operation | Patrika News
विविध भारत

उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, चार लापता

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन, एसडीआरएफ तथा पुलिस को तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।

Jul 19, 2021 / 09:04 am

सुनील शर्मा

cloud_burst_in_uttarakhand_uttarkashi_village.jpg
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बादल फटने की घटना उत्तरकाशी के मांडो गांव में हुई। घटना के बाद निराकोट, पनवाड़ी सहित कई अन्य स्थानों पर पानी भर गया। घटना के बाद से चार लोग लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मुंबई में कई घंटों तक लगातार भारी बारिश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा में भी तेज बारिश की चेतावनी

https://twitter.com/ANI/status/1416945652873928704?ref_src=twsrc%5Etfw
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। तुरंत प्रभाव से डीएम को राहत एवं बचाव कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने प्रभावितों की कुशलता की भी कामना की।
https://twitter.com/pushkardhami/status/1416831350540161024?ref_src=twsrc%5Etfw
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। इसके कारण भागीरथी नदी सहित सभी नदी-नालों में पानी उफान पर है। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार लोग लापता है, उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

17 यूरोपीय देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, अब भारतीय कर पाएंगे बेरोकटोक यात्रा

मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने देश के उत्तरी राज्यों सहित कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी सहित कई स्थानों पर तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की है। इनके साथ ही राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई अन्य स्थानों पर भी तेज बारिश के आसार हैं।

Hindi News / Miscellenous India / उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, चार लापता

ट्रेंडिंग वीडियो