उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 की मौत, चार लापता
नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2021 09:04:34 am
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन, एसडीआरएफ तथा पुलिस को तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बादल फटने की घटना उत्तरकाशी के मांडो गांव में हुई। घटना के बाद निराकोट, पनवाड़ी सहित कई अन्य स्थानों पर पानी भर गया। घटना के बाद से चार लोग लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।