27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम केजरीवाल का मोदी पर हमला: मोदी सरकार कर रही देश के साथ गद्दारी, सीबीआई ने मेहुल चोकसी के भागने में मदद की

विजय माल्या,नीरव मोदी और मेहुल चोकसी प्रकरण को लेकर आप ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Aug 04, 2018

arvind

सीएम केजरीवाल का मोदी पर हमला: मोदी सरकार कर रही देश के साथ गद्दारी, सीबीआई ने मेहुल चोकसी के भागने में मदद की

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार पर देश द्रोह का आरोप लगाया है। विजय माल्या,नीरव मोदी और मेहुल चोकसी प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और इसके लिए उसे जिम्मेवार माना है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने ये हमला उस वक्त किया है,जब एंटिगुआ सरकार ने दावा किया है कि भारत और यहां की जांच एजेंसियों से क्लीनचिट दिए जाने के बाद ही उसने मेहुल चोकसी को अपने देश की नागरिकता दी है।

नीतीश कुमार के खिलाफ तेजस्वी का हल्ला बोल, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल होंगे कई विपक्षी नेता

माल्या के केस को कमजोर किया

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि सीबीआई ने लंदन में माल्या के केस को कमजोर किया। चोकसी को भागने में और दूसरे देश की नागरिकता पाने में मदद की और उसके बाद मोदी सरकार प्रत्यर्पण की मांग का नाटक करती है। ये तो देश के साथ गद्दारी है। गौरतलब है कि एंटिगुआ सरकार का यही दावा है। उसका कहना है कि विदेश मंत्रालय और सेबी दोनों की क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्होंने उनको नागरिकता दी। जबकि सीबीआई का कहना है,उससे बाहर की किसी एजेंसी ने संपर्क नहीं किया।

13000 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी

13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी,एंटिगुआ की नागरिकता के लिए बिल्कुल सही उम्मीदवार था। ये बात एंटिगुआ सरकार ने एक बयान जारी कर कही है। एंटिगुआ के मुताबिक चौकसी के नाम पर भारत सरकार की एजेंसियों ने सहमति जताई थी। एंटिगुआ सरकार के मुताबिक चौकसी ने बीते साल मई में अर्ज़ी दी थी। विदेश मंत्रालय और सेबी ने उनको क्लीन चिट दी। चौकसी ने एंटिगुआ की निवेश नागरिकता नीति के तहत वहां की नागरिकता ली।