22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप, धड़ल्ले से मीटिंग में ले रहे हिस्सा

उनके सरकारी आवास के बाहर एक सूचना भी चस्पा की गई, जिसपर लिखा है कि- 'कोविड-19 डू नॉट विजिट/यहां न आएं।' इसमें कहा गया, 'राजेश खुल्लर 20 मार्च से 3 अप्रैल तक क्वारंटाइन में हैं।'

less than 1 minute read
Google source verification
खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप, धड़ल्ले से मीटिंग में ले रहे हिस्सा

खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप, धड़ल्ले से मीटिंग में ले रहे हिस्सा

नई दिल्ली। हरियाणा के एक वरिष्ठ नौकरशाह पर अमेरिका से लौटने के बाद क्वारंटाइन (संगरोध) नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख सचिव राजेश खुल्लर चूंकि विदेश से लौटे थे, इसलिए उन्हें कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों की तरह ही अनिवार्य प्रोटोकॉल के अनुसार, सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था।

राजेश खुल्लर को 3 अप्रैल तक क्वारंटाइन में रहने का आदेश

सेक्टर-16 स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर एक सूचना भी चस्पा की गई, जिसका शीर्षक है- 'कोविड-19 डू नॉट विजिट/यहां न आएं।' इसमें कहा गया, 'राजेश खुल्लर 20 मार्च से 3 अप्रैल तक क्वारंटाइन में हैं।'

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोविड-19 के मामले में भारत अभी तीसरी स्टेज में नहीं पहुंचा

हालांकि, इसके बाद भी खुल्लर ने नियमों का पालन नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अपने घर से नियमित रूप से अपने कार्यालय को संभाला और वहां अपने कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों को भी बुलाया।

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सोनिया गांधी ने कंट्रोल रूम बनाया, महामारी के लिए राज्यों के साथ समन्वय पर होगा काम

बिना जरूरत भी वह बैठकों में ले रहे हिस्सा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, "उनके अधिकांश कर्मचारी व अधिकारी उनके आवास पर जाने से कतराते हैं, लेकिन वे आधिकारिक आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यहां तक की उनके निजी कर्मचारियों को भी कोविड-19 जैसी महामारी के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।