
खट्टर के प्रमुख सचिव पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप, धड़ल्ले से मीटिंग में ले रहे हिस्सा
नई दिल्ली। हरियाणा के एक वरिष्ठ नौकरशाह पर अमेरिका से लौटने के बाद क्वारंटाइन (संगरोध) नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख सचिव राजेश खुल्लर चूंकि विदेश से लौटे थे, इसलिए उन्हें कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों की तरह ही अनिवार्य प्रोटोकॉल के अनुसार, सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था।
राजेश खुल्लर को 3 अप्रैल तक क्वारंटाइन में रहने का आदेश
सेक्टर-16 स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर एक सूचना भी चस्पा की गई, जिसका शीर्षक है- 'कोविड-19 डू नॉट विजिट/यहां न आएं।' इसमें कहा गया, 'राजेश खुल्लर 20 मार्च से 3 अप्रैल तक क्वारंटाइन में हैं।'
हालांकि, इसके बाद भी खुल्लर ने नियमों का पालन नहीं किया। वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए अपने घर से नियमित रूप से अपने कार्यालय को संभाला और वहां अपने कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों को भी बुलाया।
बिना जरूरत भी वह बैठकों में ले रहे हिस्सा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, "उनके अधिकांश कर्मचारी व अधिकारी उनके आवास पर जाने से कतराते हैं, लेकिन वे आधिकारिक आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।" उन्होंने आगे कहा कि यहां तक की उनके निजी कर्मचारियों को भी कोविड-19 जैसी महामारी के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है।
Updated on:
31 Mar 2020 04:35 pm
Published on:
31 Mar 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
