उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान, मास्क को लेकर बरती जा रही लापरवाही
नई दिल्लीPublished: May 05, 2021 03:42:37 pm
कोरोना कर्फ्यू को सख्त करने की आवश्यकता है, लॉकडाउन से कोरोना की चेन टूटेगी।


CM Trivendra Singh Rawat
नई दिल्ली। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार को सलाह दी है कि वह इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को सख्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अमूमन यह देखने में आ रहा है कि सब्जी मंडी में काफी भीड़ उमड़ रही है। मास्क के प्रयोग को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में कठोर कदम उठाने की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना की चेन टूटेगी। सरकारों को सभी तरह की व्यवस्था को देखना होगा।