17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ के सुपर स्टार Suriya की बढ़ सकती है मुश्किल, जानें अभिनेता पर लगा कौनसा आरोप

तमिल फिल्म एक्टर Suriya की बढ़ सकती है मुश्किल नीट परीक्षा पर फैसला सुनाने वाले जजों पर टिप्पणी का मामला

2 min read
Google source verification
South Actor Suriya

साउथ अभिनेता सूर्या

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सूर्या शिवकुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सूर्या ( Suriya ) सिंघम के नाम से मशहूर तमिल अभिनेता की मुश्किल बढ़ सकती है। अभिनेता सूर्या पर अदालत की अवमानना का आरोप लगा है। ये आरोप उनके जजों पर टिप्पणी करने के मामले में लगा है। दरअसल सूर्या ने रविवार को तमिलनाडु में नीट परीक्षा से पहले एक ही दिन तीन परीक्षार्थियों की आत्‍महत्‍या को लेकर कोर्ट से जुड़ा बयान दिया था, जिसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट के एक जज ने अदालत की अवमानना की शिकायत की है।

कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर बोला हमला, जानें इस बार क्यों मच गया हंगामा

ये है पूरा मामला
मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखा, जिसमें COVID-19 महामारी के बीच एनईईटी परीक्षा कराए जाने पर फैसले देने वाले जजों पर टिप्पणी करने के मामले में तमिल अभिनेता सूर्या के खिलाफ आपराधिक अवमानना कीकार्रवाई शुरू करने की मांग की है।
इस मामले में को अब अभिनेता की मुश्किल बढ़ सकती है।

ये बोले थे सूर्या
मीडिया से बातचीत के दौरान तमिल अभिनेता सूर्या ने कहा था कि जब न्यायाधीश खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यवाही कर रहे हैं तो वे स्टूडेंट्स को बिना किसी डर के किस तरह नीट परीक्षा में बैठने के लिए कह रहे हैं।

आपको बता दें कि तमिलनाडु में पिछले हफ्ते नीट परीक्षा से पहले ही 4 परीक्षार्थी आत्‍महत्‍या कर चुके हैं। फिल्‍म स्‍टार सूर्या के विवादित बयान के तमिल से किए गए अनुवाद से जुड़े एक पत्र को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सौंपा गया है।

राष्ट्रपति, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री समेत देश के 10 हजास से ज्यादा दिग्गजों पर चीन की नजर, ऐसे रख रहा निगरानी

इस मामले में न्यायाधीश एसएम बालासुब्रमण्‍यम ने कहा है, 'यह बयान मेरे विचार में कोर्ट की अवमानना है। इससे माननीय जजों की संप्रभुता के साथ ही महान देश की न्‍याय प्रणाली को कमतर आंका गया है।
साथ ही बुरी तरह से इसकी आलोचना भी की गई है। इससे आम लोगों की ओर से न्‍याय प्रणाली पर किए जाने वाले भरोसे पर खतरा उत्‍पन्‍न होता है।