
साउथ अभिनेता सूर्या
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सूर्या शिवकुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सूर्या ( Suriya ) सिंघम के नाम से मशहूर तमिल अभिनेता की मुश्किल बढ़ सकती है। अभिनेता सूर्या पर अदालत की अवमानना का आरोप लगा है। ये आरोप उनके जजों पर टिप्पणी करने के मामले में लगा है। दरअसल सूर्या ने रविवार को तमिलनाडु में नीट परीक्षा से पहले एक ही दिन तीन परीक्षार्थियों की आत्महत्या को लेकर कोर्ट से जुड़ा बयान दिया था, जिसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट के एक जज ने अदालत की अवमानना की शिकायत की है।
ये है पूरा मामला
मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखा, जिसमें COVID-19 महामारी के बीच एनईईटी परीक्षा कराए जाने पर फैसले देने वाले जजों पर टिप्पणी करने के मामले में तमिल अभिनेता सूर्या के खिलाफ आपराधिक अवमानना कीकार्रवाई शुरू करने की मांग की है।
इस मामले में को अब अभिनेता की मुश्किल बढ़ सकती है।
ये बोले थे सूर्या
मीडिया से बातचीत के दौरान तमिल अभिनेता सूर्या ने कहा था कि जब न्यायाधीश खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यवाही कर रहे हैं तो वे स्टूडेंट्स को बिना किसी डर के किस तरह नीट परीक्षा में बैठने के लिए कह रहे हैं।
आपको बता दें कि तमिलनाडु में पिछले हफ्ते नीट परीक्षा से पहले ही 4 परीक्षार्थी आत्महत्या कर चुके हैं। फिल्म स्टार सूर्या के विवादित बयान के तमिल से किए गए अनुवाद से जुड़े एक पत्र को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को सौंपा गया है।
इस मामले में न्यायाधीश एसएम बालासुब्रमण्यम ने कहा है, 'यह बयान मेरे विचार में कोर्ट की अवमानना है। इससे माननीय जजों की संप्रभुता के साथ ही महान देश की न्याय प्रणाली को कमतर आंका गया है।
साथ ही बुरी तरह से इसकी आलोचना भी की गई है। इससे आम लोगों की ओर से न्याय प्रणाली पर किए जाने वाले भरोसे पर खतरा उत्पन्न होता है।
Published on:
14 Sept 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
