नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अनारा गुप्ता फिल्मों में आने से पहले ही पॉप्यूलर हो गई थी, लेकिन उन्हें ये पॉप्यूलरिटी पॉजिटिव ना होकर नेगेटिव थी। अनारा की सेक्स टेप रिलीज होने से उनका नाम उछला। हालांकि अनारा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दरअसलए भोजपुरी फिल्मों से ब्रेक लेने के काफी वक्त बाद वे मिलन संजोग नाम की फिल्म से वापसी कर रही हैं।
अनारा 2001 में मिस जम्मू चुनी गई थी, लेकिन ये खिताब जीतने के बाद 2004 में उनकी एक सेक्स टेप उजागर हुई, जिसे बहुत से टीवी स्टेशन्स पर दिखाया गया। इसके चलते अनारा रातों रात लाइमलाइट में आ गई थी। देश में पॉर्नोग्राफी गैर-कानूनी होने के चलते अनारा को इस टेप के आरोप में उनकी मां और 3 भाईयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अनारा को 10 दिन तक हिरासत में रखा गया। इसी वक्त वे मीडिया के सामने आई थी।
सेक्स टेप केस में अनारा ने केबल टीवी ऑपरेटर पर रेप का आरोप लगाया और कहा कि उसने अनारा को पॉर्नोग्राफी बिजनेस में घसीटा। बाद में वह अनारा को डीवीडी से डराकर ब्लैकमेल करने लगा। इस बयान के बाद टीवी ऑपरेटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अनारा को हिरासत में लेना गैर-कानूनी पाया गया और इसके चलते 3 पुलिस ऑफिसर्स को डिसमिस कर दिया गया। बाद में अनारा अपने बयान से मुकर गई और पुलिस पर अत्याचार करने और मजबूर करके गलत बयान दिलवाने का आरोप लगाया।

उस वीडियो की हैदराबाद में फॉरेंसिक जांच करवाई गई, जिसमें बताया गया कि वीडियो में दिख रही लड़की अनारा नहीं है, जबकि चंडीगढ़ में हुई जांच में इससे उलट नतीजे आए। 2005 में ये केस जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट द्वारा बंद कर दिया गया, जिसे बाद में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 2006 में रीओपन करवाया। खबरों के मुताबिक 2005 में अनारा ने फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने खुद की जिंदगी पर बनी फिल्म मिस अनारा में काम किया, जिसे केके यादवा ने प्रोड्यूस किया। फिल्म 2007 में रिलीज हुई, लेकिन इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली। बॉलीवुड में सफल ना होने पर अनारा ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया। उन्होंने हमसे बढ़कर कौन, राम लखन, अंतिम तांडव जैसी फिल्मों में नजर आई। इन फि ल्मों में अनारा ने जमकर हॉट सीन दिए।