Delhi में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3137 नए मामले आए सामने
- देश की राजधानी में Coronavirus के मामले 53,116 तक पहुंचे।
- दिल्ली में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार।
- अब तक कोरोना वायरस से दिल्ली में 2035 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी ( coronavirus Pandemic ) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ ( All Old Record Break ) दिए। पहली बार एक ही दिन में कोविद—19 संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ( Delhi Health Department ) की ओर जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53,116 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 मरीज की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2,035 तक पहुंचा गया है।
कोरोना केस करीब 4 लाख होने में लगे 143 दिन, अमरीका-ब्राजील के बाद सबसे तेज रफ्तार
स्वस्थ होने की दर में सुधार
इस मामले में दिल्ली के लिए राहत ( Matter od relief for Delhi ) बाता यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हुआ है। 18 जून को यह दर 42.69 फीसदी रही। इससे पहले 13 दिन तक 40 फीसदी से नीचे ही रही थी। मामलों में वृद्धि होने के बीच दो सप्ताह में पहली बार कोविड-19 ( Covid-19 ) के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40 फीसदी के पार गई है।
देशभर में 13,586 नए मामले सामने आए
आपको बता दें कि देश में भी कोरोना वायरस का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। 19 जून देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 13,586 नए मामले सामने आए हैं। 336 लोगों की मौत हुई है।
Weather Forecast : उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, दिल्ली में आज राहत के आसार
स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) के मुताबिक देश में अब तक के कुल मरीजों की संख्या 3,80,532 हो चुकी है। देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 12,573 हो गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi