नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2020 11:15:46 pm
Mohit sharma
नई दिल्ली। लंबे समय से कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर सुर्खियों में चल रहे आयुष क्वाथ ( Ayush Kwath ) का इंतजार अब खत्म हुआ। यह इम्युनिटी बूस्टर ( Immunity Booster ) पहली बार सबसे छोटे रूप में आया है। इसे एक पाउच का रूप दिया है ताकि हर तबके लोग इसका बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकें। आयुष मंत्रालय ( Ministry of AYUSH ) के निर्देश पर एमिल फॉर्मास्युटिकल ने इसे तैयार कर लिया। इसमें दालचीनी, तुलसी, काली मिर्च और सुंथी का मिश्रण है जोकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immunity ) को बढ़ाती हैं। उधर आयुष क्ïवाथ पर वैज्ञानिक अध्ययन के लिए केंद्र सरकार ( central Goverment ) ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( Banaras Hindu University
) को जिम्मेदारी सौंपी है।