
Corona virus update
नई दिल्ली। देशभर में महामारी कोरोना वायरस संक्रमण लगातार घट-बढ़ रहा है। रोजाना 40 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आ रहे है। देश में रविवार को कोविड-19 के केस में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 083 नए मामले आए हैं जबकि 493 लोगों की मौत हो गई। भारत में पिछले 5 महीनों में इस सप्ताह सबसे कम नए कोरोना केस दर्ज किए गए।
24 घंटे में 36,083 नए मामले, 493 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को कोरोना के 36,083 नए मामले आए हैं और 493 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 37,927 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,85,336 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,31,225 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,13,76,015 हो गई है।
पिछले सप्ताह के मुकाबले 6.7 फीसदी कम
भारत ने रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में कोरोना के 2,55,819 ताजा मामले दर्ज किए। इससे पहले मार्च 8-14 में 1,55,912 संक्रमण सामने आए थे। उसके बाद से ये सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है। देश में साप्ताहिक मामले 3-9 मई को चरम पर थे, जिसमें संक्रमण 27.4 लाख से अधिक हो गया था। इस सप्ताह यानी 9-15 अगस्त के बीच देश में कोविड-19 के 2.6 लाख से कम संक्रमण दर्ज किए गए। पिछले सप्ताह के मुकाबले भी 6.7 परसेंट कम है। देशभर में 15 अगस्त तक कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर कुल 49,48,05,652 सैंपल्स की जांच की गई है।
केरल और महाराष्ट्र ने बढ़ाई चिंता
हालांकि केरल, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट में तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं। केरल की बता करें तो रोजाना 21 हजार से ज्यादा संक्रमित रोगी मिले रहे हैं। वहीं करीब डेढ़ सौ मरीज हर रोज इस वायरस के कारण जीवन गंवा रहे हैं।
गुजरात के आठ शहरों में बढ़ा लॉकडाउन
गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खबरे को देखते हुए आठ शहरों में लॉकडाउन को 28 अगस्त तक बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। जो पाबंदियां 29 जुलाई लागू हुई थी वही पाबंदियां 28 अगस्त तक लागू रहेंगी।
Published on:
16 Aug 2021 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
