24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: जनता कर्फ्यू में 3700 ट्रेनें रद्द, 1000 उड़ाने भी कैंसिल!

भारतीय रेल ने शनिवार को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी इस दौरान दिल्‍ली मेट्रो और 1,000 उड़ानें भी रहेंगी रद

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस: जनता कर्फ्यू में 3700 ट्रेनें रद, 1000 उड़ाने भी कैंसिल!

कोरोना वायरस: जनता कर्फ्यू में 3700 ट्रेनें रद, 1000 उड़ाने भी कैंसिल!

नई दिल्ली। भारतीय रेल ( Indian Railways ) ने शनिवार (आज) को कई रेलगाड़ियां रद्द ( Trains Cancel ) कर दी हैं। रेलवे ने आज 709 ट्रेनें कैंसल कर दी। इसमें 584 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द की गई हैं, जबकि 125 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है।

ध्यान रहे कि कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से आज रात से रविवार रात तक देश में रेल यातायात ( Railway Traffic ) ठप रहेगा। PM मोदी के 'जनता कर्फ्यू' ( Janta Curfew ) के पालन के आह्वान के मद्देनजर रेल मंत्रालय ( Rail Ministry ) ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है। इस बीच दिल्‍ली मेट्रो और 1,000 उड़ानें रद रहेंगी

इस दौरान पहले से जो ट्रेनें चल रही हैं, उनको रास्ते के स्टेशनों पर रोक लिया जाएगा और यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जाएगा।

निर्भया को याद कर नम हुईं पिता बद्रीनाथ की आखें- 'उसकी शादी न देख पाने का अफसोस रहेगा'

भारत सरकार की ओर से जारी एक आदेश अनुसार अंतरराष्‍ट्रीय विमानों के भारत में लैंडिंग पर भी रोक लगने वाली है।

इसके साथ ही दो देसी विमानन कंपनियां, इंडिगो और गोएयर भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में उतर आई हैं। गोएयर ने रविवार को अपनी सारी घरेलू उड़ानें रद का निर्णय लिया है।

जबकि हीं, इडिगो ने केवल 40% उड़ानें संचालित करने की ही बात कही है। इन दोनों कंपनियों के फैसले से रविवार को करीब एक हजार उड़ानें कैंसिल हो जाएंगी।

दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मरीज ठीक, जानें कैसे जानलेवा बीमारी से जीती जंग

इस दौरान मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली जैसे महानगरों में लोकल ट्रेनों का संचालन भी अत्यंत सीमित रहेगा। रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकों को जारी निर्देश के मुताबिक, 21-22 मार्च की उक्त अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा।

इसका मतलब हुआ कि देश भर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेनें तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी।

इन ट्रेनों के लिए की गई बुकिंग रद्द मानी जाएगी और इनका पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया जाएगा।

जनता कर्फ्यू: 22 मार्च को देश में 24 घंटे तक बंद रहेंगी ट्रेन, दिल्ली मेट्रो सेवा भी ठप

जानें किस मर्ज के रोगी को जल्दी चपेट में लेता है कोरोना वायरस? जान बचना मुश्किल

इस दौरान जो ट्रेनें पहले से चल चुकी होंगी और रास्ते में होंगी उनके यात्रियों को बीच में ही रोककर स्टेशन पर उतार लिया जाएगा और प्रतीक्षालयों, मुख्य हॉल आदि जगहों पर थोड़ी-थोड़ी दूरी बनाकर रखा जाएगा।

रेलवे ने अपने जोनल अधिकारियों से कहा है कि इस दौरान स्टेशनों पर नजर रखी जाए और यह भी सुनिश्चित की जाए कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग