
Coronavirus Crisis: Odisha sends 15 Medical Oxygen tankers to other states
भुवनेश्वर। कोरोना वायरस के मौजूदा कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करके मदद की पेशकश करने के एक दिन के भीतर ही ओडिशा ने शुक्रवार को बड़ा काम किया। ओडिशा ने 250 टन मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 15 टैंकरों को कई राज्यों के लिए रवाना किया।
जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान ओडिशा के राउरकेला, जाजपुर और अंगुल जिलों से 250 टन ऑक्सीजन से भरे 15 टैंकरों को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया है। ओडिशा पुलिस के मुताबिक इन टैंकरों को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, तेलंगाना के हैदराबाद, मध्य प्रदेश के इंदौर और महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई और नागपुर के लिए रवाना किया गया है।
ओडिशा पुलिस ने बिना किसी देरी के यह टैंकर अपने गंतव्यों तक पहुंचें, इसके लिए डेडिकेटेड ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया है और इन्हें तेजी से बिना रोकटोक के जाने दिया जा रहा है। शुक्रवार को अंगुल से विशाखापत्तनम, जाजपुर से गाजियाबाद और विशाखापत्तनम के लिए भी दो-दो टैंकर भेजे जाएंगे।
ओडिशा पुलिस ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशों के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वाई के जेठवा (नोडल ऑफिसर) के नेतृत्व में एक स्पेशल सेल का गठन किया गया है, ताकि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे प्रदेशों के लिए टैंकरों को भरकर भेजा जा सके।
ओडिशा की ओर से यह सराहनीय कदम उस नाजुक वक्त में उठाया गया है, जब पूरे देश में अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी हो गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया था कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और देश में कोरोना वायरस महामारी के हालात के बारे में चर्चा की। पटनायक ने इस दौरान पीएम से कहा था कि यह एक युद्ध जैसे स्थिति है और और ओडिशा कोविड से लड़ाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सभी सहयोग करेगा। इसके अंतर्गत ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाना भी शामिल है ताकि इस आपातकालीन हालात में अन्य राज्यों की मदद की जा सके।
Updated on:
23 Apr 2021 11:36 pm
Published on:
23 Apr 2021 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
