
भारत में Coronavirus का इलाज होगा संभव! इस दवा को बेचने की मिली अनुमति
नई दिल्ली।
देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित ( COVID-19 virus ) हो चुके हैं। जबकि, 3.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच अब राहत भरी खबर सामने आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ( DCGI ) ने हैदराबाद स्थित Zenara Pharma कंपनी को फेवीपिरावीर ( Favipiravir ) टैबलेट बनाने और बेचने की अनुमति दे दी है।
यानि कि अब इस दवा से हल्के से मध्यम लक्षणों वाले मरीजों का इलाज ( Coronavirus Vaccine ) संभव हो सकेगा। बता दें कि Zenara Pharma, Biophore India Pharmaceuticals की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। Favizen दवा ज़ेनरा की यूएस एफडीए द्वारा एप्रूव्ड है और इसे हैदराबाद में निर्मित किया जाएगा। बता दें कि तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लोग कोरोना वैक्सीन ( Covid-19 Treatment ) की उम्मीद में हैं।
इन दो दवाओं की सबसे ज्यादा मांग
बता दें कि कोरोना की दवा की रेस में कई दवा शामिल हैं। लेकिन, सबसे अधिक मांग Favipiravir और रेमेडिसविर की हो रही है। भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ड्रग्स नियामक द्वारा इमरजेंसी में इलाज के रूप के लिए पहले ही इजाजत दे दी थी। लेकिन, अब इसके प्रोडक्शन और बेचने की अनुमति मिल गई है।
प्रभावी इलाज जरूरी
कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ जगदीश बाबू रंगीसेट्टी ने कहा कि महामारी के इस दौर में दवा कंपनियों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्रभावी उपचार प्रदान करना बेहद जरूरी है। हमें गर्व है कि हम हमारे अपने इन-हाउस एपीआई हैं और उत्पादन के लिए किसी भी आयात पर निर्भर नहीं हैं।
Favipiravir के अच्छे परिणाम
आपको बता दें कि अब तक के परीक्षणों में कोरोना वायरस के खिलाफ Favipiravir के अच्छे परिणाम मिले हैं। रूस और मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में इस दवा को कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए अनुमोदित किया गया है। इस दवा को कोरोना संक्रमितों तक पहुंचाने के लिए ज़ेनरा फार्मा राज्य संस्थानों और अस्पतालों से वार्ता कर रही हैं।
Updated on:
05 Aug 2020 03:51 pm
Published on:
05 Aug 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
