
Coronavirus Deaths in India reaches to 50 Thousand, Why you should not worry in this situation
नई दिल्ली। देश में रोजाना तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ( Coronavirus Cases in India ) से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि काफी हद तक ऐसे नाजुक वक्त में दहशत अच्छी बात है क्योंकि यह आपको खतरे से आगाह करती रहती है। लेकिन ऐसे वक्त में शारीरिक रूप से मजबूत व्यक्तियों में दशहत नहीं होनी चाहिए। आज जब रविवार को देश में कोरोना वायरस महामारी ( covid-19 updates ) से होने वाली मौते 50 हजार ( Coronavirus Deaths ) पर पहुंच गई हैं, तो क्या वाकई में आपको इससे डरने की जरूरत है? हमारी मानें तो नहीं क्योंकि जो हकीकत हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको डर से निकालेगी लेकिन सुरक्षा और सावधानी बरतना आपकी ही जिम्मेदारी रहेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ( Ministry of Health and Family Welfare ) के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 63,489 नए मामले सामने आए जबकि 944 लोगों की मौत हो गई। अब देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 25 लाख 89 हजार 682 पहुंच गई है। इसमें 6 लाख 77 हजार 444 एक्टिव केस ( Coronavirus Active Case ) हैं, जबकि 18 लाख 62 हजार 258 मरीजों की रिकवरी/डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस महामारी ने 49 हजार 980 लोगों की जान ले ली है।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 15 अगस्त को देशभर में 7 लाख 46 हजार 608 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक करीब तीन करोड़ की टेस्टिंग की जा चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या 2 करोड़ 93 लाख 9 हजार 703 है।
रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि भारत में वैश्विक स्तर पर COVID-19 मृत्यु दर के लिहाज से सबसे कम में से एक है क्योंकि देश में फिलहाल कोरोना से होने वाली मृत्यु दर (CFR) 2 प्रतिशत से नीचे है। फिलहाल देश में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर घट कर 1.93 फीसदी पहुंच चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटों में देश में 53,322 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं।
अब अगर देश में रोजाना घटती कोरोना मरीजों की मृत्यु दर और रोजाना बढ़ते ठीक होने वाले मामलों (रिकवरी) को देखें, तो पता चलता है कि यह महामारी फैल तो तेजी से रही है लेकिन ठीक होने वालों की भी संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस मरीजों का रिकवरी रेट ( corona patients recovery rate ) फिलहाल 72 फीसदी के पास पहुंच चुका है। यानी कोरोना संक्रमित मरीज काफी ज्यादा संख्या में सही हो रहे हैं। वहीं, दो फीसदी से कम मृत्यु दर में सबसे ज्यादा खतरा उनपर मंडरा रहा है जिन्हें पहले से कोई बीमारी है।
अगर इन आंकड़ों पर गौर करें तो साफ पता चलता है कि कोरोना वायरस महामारी से हमें डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि मजबूती से लड़ने की जरूरत है। इसका एक कारण यह भी है कि देश में अब सरकार तमाम ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं करती है जो शारीरिक रूप से मजबूत हैं और जिनमें कोरोना के लक्षण बहुत कम या नहीं हैं। इसकी वजह यह कि व्यक्ति की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता ही इस वायरस को खत्म करने के लिए काफी है।
Updated on:
17 Aug 2020 12:07 am
Published on:
16 Aug 2020 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
