
नई दिल्ली।कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में दहशत को माहौल है। पश्चिम एशिया, यूरोप, अमरीकी सहित दुनिया के हर कोने से कोरोना की खबरें सुर्खियों में है। अब कोरोना वायरस अमरीका तक पहुंच गया है। इस जानलेवा वायरस से अमरीका एक शख्स के मौत की पुष्टि हुई है। भारत में भी 29 मामलों की पुष्टि हुई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके देश के पास बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। अमरीका कोरोना से निपटने में सक्षम है। बता दें कि इस जानलेवा कोरोना वायरस से अभी तक 2,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 90 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।
अमरीकी में कोरोना से हुई पहली मौत
कोरोना वायरस चीन से चलकर अमरीका तक दस्तक दे चुका है। गुरुवार को अमरीका में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वाशिंगटन में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। यह घटना किंग काउंटी की है जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है। यहां की आबादी 7 लाख से अधिक है। पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है।
पाकिस्तान में कोरोना के 4 मरीज
देर से ही सही पाकिस्तान सरकार ने भी मान लिया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले देश में 26 फरवरी को दो लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित पाए गए थे। प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक (स्वास्थ्य) जाफर मिर्जा ने दो नए मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक रोगी कराची का है जबकि दूसरा संघ शासित क्षेत्र ( इस्लामाबाद ) का है। सिंध की प्रांतीय सरकार ने कहा कि कराची के रोगी ने हाल में ईरान की यात्रा की थी जहां उसे संक्रमण हुआ।
WHO ने कोरोना बताया बड़ा खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एधनॉम ने कहा कि हमने कोविड-19 के फैलाव और प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद पाया है कि कोरोना वायरए ग्लोबली शीर्ष स्तर का खतरा है।
ऑस्ट्रेलिया, थाइलैंड और आयरलैंड में कोरोना से हुई मौत
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। ऑस्ट्रेलिया का यह नागरिक जापान में डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप सवार था। ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की पर्थ में रविवार को एक अस्पताल में मौत हो गई। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है। इसके अलावा थाइलैंड में भी कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं आयरलैंड में भी कोरोना से पहली मौत हो चुकी है। वहां के हेल्थ डिपार्टमेंट ने पुष्टि करते हुए कहा है कि उत्तरी इटली की यात्रा से वापस लौटे एक यात्री की मौत हो गई है। बता दें कि योकोहामा में क्रूज पर सवार 150 ऑस्ट्रेलियाई नागरिको में 78 वर्षीय व्यक्ति को अलग रखने के बाद जहाज से निकाल लिया गया था।
कतर में भी सामने आया पहला मरीज
कतर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा कि देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज सामने आया है। मंत्रालय के बयान के मुताबिक हाल ही में ईरान से लौटे 36 वर्षीय कतर का नागरिक देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का पहला मरीज ईरान से लाए गए नागरिकों में से एक है। इन्हें गुरुवार को ईरान से लाया गया। ईरान में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 45 देश आ चुके हैं।
चीन कर रहा है अरबों का खर्च
चीन की सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 25 अरब 29 करोड़ युआन की पूंजी लगाई है। स्थानीय सरकारों ने भी 64 अरब 86 करोड़ युआन लगाई है। कुल मात्रा 90 अरब युआन से अधिक रही है। यह रकम 36 एयरबस ए-380 यात्री विमानों के मूल्य के बराबर है। पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत ने 16 फरवरी तक कुल 4.41 अरब युआन की पूंजी कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए लगाई। चीनी वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि महामारी की रोकथाम और आर्थिक बहाली को एकीकृत करवाने के लिए और अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
Updated on:
05 Mar 2020 02:22 pm
Published on:
05 Mar 2020 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
