
कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा कोटा ? इलाज तो दूर जांच के इंतजाम तक नहीं
नई दिल्ली। देशभर में मंडराते कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) के खतरे के बीच अलग-अलग प्रदेशों ने एहतियातन सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। जहां गुजरात सरकार ( Gujarat Government ) ने सोमवार को राज्य के सभी स्कूलों-कॉलेजों समेत सिनेमा हॉल-स्वीमिंग पूल को दो सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया। तमिलनाडु ( Tamilnadu Government ) में 31 मार्च तक के लिए स्कूल और मॉल को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक गुजरात सरकार ने राज्य में सर्वाजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है, और इसे एक दंडनीय अपराध बना दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) द्वारा कोरोना वायरस को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद से गुजरात सरकार हरकत में आ गई और उसने 16 मार्च से सभी शैक्षिक संस्थानों को दो सप्ताह तक बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया।
गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव जयंती रवि ने कहा, "मुख्यमंत्री विजय रूपानी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और राज्य में स्वास्थ्य स्थिति की समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया है कि सोमवार से दो सप्ताह के लिए सभी स्कूल, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।"
हालांकि बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी। सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल भी दो सप्ताह के लिए बंद रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि हमने सर्वाजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उससे 500 रुपये दंड के तौर पर वसूला जाएगा।
केरल सरकार ने कसी कमर
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि आज कोई नया मामला सामने नहीं आया। पड़ोसी राज्यों द्वारा प्रमुख संस्थानों में अवकाश घोषित किए जाने के बाद प्रदेश में निगरानी बढ़ाई जाएगी। ट्रेनों में यात्रियों की स्क्रीनिंग की किए जाने को लेकर भी प्रदेश विचार काम करने जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि केरल के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन में पहले सभी यात्रियों की जांच करने की योजना है। कर्नाटक और तमिलनाडु सीमाओं के पास विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कई टीमों को तैनात किया जाएगा। राजमार्गों पर 24 बिंदुओं की पहचान और जांच की जाएगी।
तमिलनाडु में प्राइमरी स्कूल-मॉल 31 मार्च तक बंद
प्रदेश के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को एहतियातन सीमावर्ती तालुकों में सभी प्राथमिक विद्यालयों सहित राज्य के सभी मॉल, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।
सरकार ने बयान जारी कर कहा कि थेनी, कन्याकुमारी, कोयम्बटूर, नीलगिरि, कृष्णागिरि, तिरुनेलवेली, तेनकासी, तिरुवल्लुर, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, ईरोड, डिंडीगुल, धर्मपुरी और विरुधुनगर जिलों में सीमावर्ती तालुकों में एलकेजी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यालय, मॉल और सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे।
उन्होंने हवाईअड्डों के नजदीक आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि संक्रमित यात्रियों में बीमारी के लक्षणों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट पर निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
Updated on:
15 Mar 2020 09:44 pm
Published on:
15 Mar 2020 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
