
Coronavirus: PM मोदी की देशवासियों को बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया 'सोशल डिस्टेन्सिंग' का पाठ
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के मरीजों की संख्या बढ़कर 587 हो गई है, जबकि अब तक 10 लोग इस बीमारी से अपने जान गवां चुके हैं।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया और कोरोना के खतरे के चलते सबको अपने-अपने घरों में बंद रहने को कहा।
यही नहीं इस दौरान लॉकडाउन ( Lockdown in India ) का अनुपालन न करने वालों के प्रति पीएम मोदी ने अपनी नाराजगी भी जताई।
वहीं, लॉकडाउन की घोषणा के अगले ही दिन बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया।
हालांकि यह पीएम मोदी का यह सबक सांकेतिक ही अधिक था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की, जहां वह अन्य मंत्रियों के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग के मानदंडों का पालन करते हुए देखे गए।
बैठक में, नेताओं को कम से कम दो मीटर की सुरक्षित दूरी पर बैठे देखा गया। ऐसे में कैबिनेट मीटिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने देश को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाने का प्रयास किया।
कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के एक दिन बाद ऐसा देखने को मिला।
14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा। देश में 10 लोगों की मौत के साथ कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 580 को पार कर गई है।
Updated on:
25 Mar 2020 05:56 pm
Published on:
25 Mar 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
