
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की मरीजों की संख्या एक हजार के पार निकल गई है, जबकि इस जानलेवा बीमारी से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालांकि सरकार भी कोरोना ( Coronavirus ) से निपटने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रही है। इसी का नतीजा है कि सरकार ने देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।
पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री मोदी ( PM Narendra Modi ) ने लॉकडाउन ( Lockdown ) की घोषणा की थी, उस समय उन्होंने एक तख्ती भी दिखाई थी। इस तख्ती में कोरोना ( Corona outbreak ) के मतलब को समझाया गया था।
अब प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची की फोटो शेयर की है।
यही नहीं प्रधानमंत्री ने जिस बच्ची की फोटो शेयर की है, उस पर कोरोना को लेकर एक शानदार मैसेज लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री ने बच्ची की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- 'दिलचस्प और भाव भी बहुत गहरा।'
आपको बता दें कि इस फोटो में एक नन्हीं बच्ची ने अपने हाथों में एक तख्ती पड़की हुई है, जिस पर लिखा है 'अगर मैं मां के गर्भ में 9 महीने तक रह सकती हूं, तो क्या आप भारत मां के लिए 21 दिन घर में नहीं रह सकते?'
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने देश में 21 अप्रैल से लॉकडाउन घोषित कर रहा है। इस दौरान सभी देशवासियों से अपने—अपने घरों में रहने की अपील की गई है।
लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, नतीजतन पुलिस को ऐसे लोगों पर बल का प्रयोग करना पड़ रहा है।
यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऐसे लोगों को लेकर नाराजगी जताई है।
आपको बत दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 6.5 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से सबसे अधिक नुकसान चीन, इटली, इरान, स्पेन और अमरीका में हुआ है। जबकि सिंगापुर और ताइवान जैसे देश इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम करने में सफल रहे हैं।
Updated on:
29 Mar 2020 04:05 pm
Published on:
29 Mar 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
