
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना ( Coronavirus in india ) के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना ( Covid-19 ) से संक्रमित 147 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोलकाता में सेना का एक जवान कोरोना की चपेट में आ चुका है।
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में कोरोना coronavirus us in west bengal ) से संक्रमित यह दूसरा मामला है। यहां एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जवान 15 मार्च को लंदन से भारत लौटा था। जब जवान का टेस्ट हुआ तो वह कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्हें इलाज के लिए बालीघाट के आईडी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। वहीं, करोना की पुष्टि के बाद मरीज के मां-बाप और ड्राइवर को आइसोलेशन में रखा गया है।
लद्दाख में कोरोना से संक्रमित जवान
लद्दाख में भी कोरोना ( Coronavirus in ladakh ) से संक्रमित एक जवान पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, जवान को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी ख़बर है कि उनके पिता ईरान से लोटे थे।
मरीन पायलट में कोरोना के लक्षण
भारत की पहली महिला मरीन पायलट में कोरोनावायरस के लक्षण देखे गए हैं। मंगलवार को पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर अलग वार्ड में रखा गया है। महिला पायलट डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय मुखर्जी के मुताबिक वह हाल में वो कोलंबो से छुट्टी मनाकर लौटी हैं। महिला पायलट बुखार और खांसी से पीड़ित है।
कोरोना से तीन की मौत
भारत में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना ( Coronavirus in maharashra ) से पीड़ित 65 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से मौत का यह पहला मामला था। वहीं, महाराष्ट्र में तीन साल की बच्ची में भी कोरोना पाया गया। बच्ची के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित हैं।
Updated on:
18 Mar 2020 02:26 pm
Published on:
18 Mar 2020 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
