22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: सत्येंद्र जैन ने कहा – दिल्ली में कोरोना वायरस अभी सेकेंड स्टेज में है

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है दिल्ली के 293 में 182 मामले तबलीगी मरकज से जुड़े हैं आइसोलेशन में रखे गए अधिकांश लोगों को न हिंदी आती है और न अंग्रेजी

less than 1 minute read
Google source verification
satyendra_jain.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि अभी देश और दिल्ली में कोरोना वायरस स्टेज 2 में ही है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के कुल 293 मामले सामने आए हैं। सरकार कोरोना संकट से पार पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार कोरोना के 141 नए मामले सामने आए। इसमें 12 मामले दिल्ली के थे और 129 मामले तबलीगी जमात मरकज से जुड़े हुए थे। कुल 293 मामलों में से 182 मामले मरकज के हैं।

पीएम मोदी का वीडियो संदेश: पी चिदंबरम ने रखी शर्त, आरजेडी के शिवानंद तिवारी ने बताया निराशाजनक

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तबलीगी जमात के लोगों द्वारा अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल पर कहा कि आइसोलेशन में रखे गए ज्यादातर लोगों को न तो हिंदी आती है और न ही अंग्रेजी आती। ये इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। ये सभी दूरदराज के राज्यों के हैं। इनमें कई विदेशी भी हैं।

इन लोगों को लगता है कि उन्हें बेवजह अस्पताल में रखा गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की मदद मांगी गई है।

Coronavirus: तबलीगी जमात के लोगों की बदसलूकी के बाद नरेला आइसोलेशन सेंटर पहुंची सेना, प्रोटेक्शन टीम भी है

उन्होंने कहा निजामुद्दीन मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया है। दर्ज मामले में तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने के आरोप है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग