
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि अभी देश और दिल्ली में कोरोना वायरस स्टेज 2 में ही है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के कुल 293 मामले सामने आए हैं। सरकार कोरोना संकट से पार पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार कोरोना के 141 नए मामले सामने आए। इसमें 12 मामले दिल्ली के थे और 129 मामले तबलीगी जमात मरकज से जुड़े हुए थे। कुल 293 मामलों में से 182 मामले मरकज के हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तबलीगी जमात के लोगों द्वारा अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अशोभनीय भाषा के इस्तेमाल पर कहा कि आइसोलेशन में रखे गए ज्यादातर लोगों को न तो हिंदी आती है और न ही अंग्रेजी आती। ये इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। ये सभी दूरदराज के राज्यों के हैं। इनमें कई विदेशी भी हैं।
इन लोगों को लगता है कि उन्हें बेवजह अस्पताल में रखा गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की मदद मांगी गई है।
उन्होंने कहा निजामुद्दीन मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया है। दर्ज मामले में तबलीगी जमात के लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने के आरोप है।
Updated on:
03 Apr 2020 05:52 pm
Published on:
03 Apr 2020 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
