18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: पंजाब में स्कूल को बनाया गया 1000 बैड का आइसोलेशन केंद्र, कोरोना मरीजों का होगा इलाज

इनोवेटिव तकनीक का किया गया है इस्तेमाल रिमोर्ट कंट्रोल वाले उपकरण से पहुंचई जाएंगी चीजें अन्य शहरों में भी ऐसे केंद्र बनाने की योजना

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 26, 2020

school_iso_1.jpg

देश में कोरोना (corona)के प्रकोप के मद्देनजर अस्पतालों को कोविड-19 (covid-19)अस्पतालों में बदला जा रहा है। इसके बाद रेलवे ने अलग-अलग जगहों पर डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड (isolation ward)में बदला है। अब पंजाब से ऐसी ही एक खबर आई है। यहां अमृतसर में प्रशासन ने एक आवासीय विद्यालय को तकनीकी इनोवेशन के साथ कोरोना रोगियों के लिए एक हजार बैड के आइसोलेशन केंद्र में बदल दिया है। यह राज्य का पहला ऐसा स्कूल है, जिसे आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।

Lockdown 2: प्राइवेट स्कूल एक साथ नहीं लेंगे तीन महीने की फीस, HRD मंत्रालय के आदेश का करेंगे पालन

कोरोना मरीजों को रखा जाएगा

राज्यव्यापी कोरोनोवायरस मामलों की निगरानी के प्रभारी विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू के अनुसार- यह केंद्र मेरिटोरियस स्कूल में बनाया गया है। यह केंद्र खास तौर पर उनके लिए है जो कोविड-19 से संक्रमित हैं या जिनमें उसके लक्षण देखे गए हैं।

Coronavirus:दिल्ली पुलिस ने कर्मचारियों और परिवारों को कोरोना से बचाने के लिए बनाई रणनीति

अन्य शहरों में भी बनाएंगे ऐसे केंद्र

जिस तरह से फिलहाल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे ध्यान में रखते हुए इस तरह केंद्र जालंधर, लुधियाना और मोहाली शहरों में बनाए जाएंगे। सिद्धू के मुताबिक- व्यक्तियों के बीच संपर्क को कम करने के लिए स्थानीय तौर पर तकनीकी इनोवेशन का इस्तेमाल किया गया है।

Lockdown 2: झारखंड में कोरोना के मद्देनजर सिगरेट, बीड़ी, पान-मसाला और खैनी-गुटखे पर बैन

चीजें देने के लिए होगा रिमोट कंट्रोल वाले उपकरण का इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि- वार्ड में मरीजों की देखभाल में भी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। मरीजों को रिमोट कंट्रोल वाले एक उपकरण के माध्यम से पानी, भोजन, दवाइयां आदि दी जाएंगी। यानी मरीजों की देख-भाल के लिए किसी किसी स्वास्थ्यकर्मी को वार्ड में नहीं जाना पड़ेगा। केबीएस सिद्धू के अनुसार- 'चिकित्सा और सहायक कर्मचारियों ने इसकी सराहना की है।'

Lockdown2: पहले 'चमकी' और अब 'कोरोना' ने कम की बिहार की लीची की मिठास!

शिक्षा विभाग 10 हॉस्टलों को बनाएगा कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर

राज्य के शिक्षा विभाग ने अपने 10 मेटोरियस स्कूलों के हॉस्टल को कोविड केयर आइसोलेशन केंद्रों के रूप में परिवर्तित करने का प्रण लिया है, जिनकी क्षमता 8,346 बेड की होगी। अधिकारियों के मुताबिक- स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारी करीब 200 कक्षाओं का उपयोग कर सकते हैं। उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने कहा कि अमृतसर में कोविड केयर सेंटर 30 अप्रैल को कमिशनिंग के पहले चालू हो जाएगा।

Lockdown 2: लॉकडाउन में फंसा 3 साल का बच्चा, मां से मिलाने में जुट गया दो राज्यों का प्रशासन

सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस संभालेगी

उन्होंने कहा कि केंद्र में एक काउंसलिंग और कपड़े धोने का केंद्र भी होगा। वहीं केंद्र की बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस (Police) को सौंपी गई है। गौरतलब है कि अमृतसर में अब तक 14 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।