नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दूसरी लहर ने मंगलवार को एक बार फिर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक दिन में डरा देने वाले आंकड़े सामने आने से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है।
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 15 हजार 239 नए केस सामने आए हैं। ये अब तक के दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। देश में इससे पहले रविवार को एक लाख कुछ अधिक केस सामने आने पर ही रिकॉर्ड टूटा था, लेकिन मंगलवार को सामने आए नए मामलों ने इस रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है।
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। इससे पहले रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले थे जो अब तक की दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
आपतो बता दें कि इससे पहले कोरोना की पहली लहर में वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या 97,894 थी।
इस दौरान 630 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई।
देश में नए केसों में तेजी के साथ उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 8,38,650 हो गई, जो कुल मामलों का 6.5 फीसदी है।
आपको बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी को देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर
आपको बता दें कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर दूसरी लहर में भी महाराष्ट्र में ही है। पिछले 24 घंटे में यहां 55,469 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 297 लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाई है।
इसके साथ ही अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 56330 पर पहुंच गई है। जबकि अब तक कोरोना से संक्रमितों की संख्या 31 लाख 13 हजार 354 पहुंच गई है।
इन पांच राज्यों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना का असर कई राज्यों में दिखने लगा है। वहीं सबसे ज्यादा चिंता जिन पांच राज्यों ने बढ़ाई है उनमें सबसे आगे महाराष्ट्र है जहां सक्रिय मामले 4 लाख 72 हजार 283 है। वहीं दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है जहां 52445 सक्रिय मामले हैं। तीसरे पर 45107 केसों के साथ कर्नाटक, चौथे पर 29960 मामलों के साथ केरल और पांचवे स्थान पर पंजाब है जहां सक्रिय केस 25913 हैं।
Published on:
07 Apr 2021 07:48 am