देशभर में तेजी से बढ़ रहे Coronavirus के मामले अब तक 67 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा हो चुकी सैंपलों की जांच
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 72,049 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना महामारी के चलते 986 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) के मुताबिक देशभर में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार हो गई है।
कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि इस बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकारें लगातार इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम उठा रही हैं। वहीं देश और दुनिया की नजर कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस वर्ष के अंत तक कोरोना वैक्सीन आने की संभावना है।
वहीं इस बीच आईसीएमआर ने ताजा आंकड़ों के जरिए बताया है कि देश में कोरोना टेस्टिंग का काम तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 8 करोड़ 22 लाख 71 हजार 654 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। 6 अक्टूबर को देशभर में 11 लाख 99 हजार 857 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 67 लाख 57 हजार तक पहुंच गया है। वहीं देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 1 लाख 4 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके है।
देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये संख्या 9 लाख 7 हजार तक पहुंच गई है। जबकि संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 57 लाख 44 हजार तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तुलना में ठीक हो चुके लोगों की संख्या करीब 6 गुना ज्यादा है।
महाराष्ट्र अब भी सबसे आगे
कोरोना संक्रमण के मामले में अब भी महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां 14 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में भी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है।