29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था पर Coronavirus का असर, VHP ने टालीं श्रीराम महोत्सव में निकलने वाली बड़ी शोभायात्राएं

देश में Coronavirus के 112 मामले आए सामने VHP श्रीराम महोत्सव में बड़ी-बड़ी शोभा रथयात्राएं नहीं करेगी स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम होंगे

2 min read
Google source verification
robhayatra.jpg

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus ) के कुल 112 मामले सामने आए हैं। वहीं दो मरिज की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बड़ा फैसला किया है। विहिप ने 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच मनाए जाने वाले श्रीराम महोत्सव के दौरान बड़ी-बड़ी शोभा और रथयात्राएं न निकालने का कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें-ICMR महानिदेशक की चेतावनी, कोरोना को कंट्रोल करने के लिए भारत के पास 30 दिन

इसकी जगह पर स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम होंगे। विहिप का कहना है कि इस वर्ष कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है, बल्कि स्वरूप में परिवर्तन हुआ है। इससे पहले के वर्षो में लंबी-लंबी शोभायात्राएं निकलती रही हैं।
विहिप ने लोगों से बड़ी-बड़ी शोभायात्राओं में भाग लेने की जगह अन्य तरह के आयोजन का सुझाव दिया है। राम महोत्सव के दौरान घरों पर भगवा पताका फहराने और राम मंदिर का स्टीकर लगाने की अपील की है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन ने सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी व्यक्तियों से मंदिरों में सामूहिक रूप से 13 अक्षरीय विजय महामंत्र- 'श्रीराम..जयराम..जयजयराम.. का जाप करने को भी कहा है।'

विनोद बंसल ने कहा, ' हमने श्रीराम महोत्सव के दौरान बड़ी-बड़ी शोभायात्राओं और रथयात्राओं की जगह स्थानीय मान्यताओं के अनुसार छोटे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की गई है। सभी से कहा गया है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम किए जाएं, ताकि किसी को स्वास्थ्य असुविधाओं का सामना न करना पड़े।'

यह भी पढ़़ें-Coronavirus: तिहाड़ सहित दिल्ली के सभी जेलों में अलर्ट, बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

दरअसल, कर्नाटक मंगलुरु में पिछले साल 29 और 30 दिसंबर को विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक हुई थी। जिसमें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सुप्रीम कोर्ट की ओर से रास्ता साफ किए जाने पर खुशी जताई गई थी। इसके उपलक्ष्य में विहिप ने देशभर में तीन लाख स्थानों पर धूमधाम से राम महोत्सव मनाने का फैसला किया था।

यह आयोजन 25 मार्च को शुरू होने वाले वर्ष प्रतिपदा से लेकर आठ अप्रैल को हनुमान जयंती तक होना था। लेकिन कोरोना वायरस की चुनौती के कारण विहिप ने कार्यक्रम के स्वरूप में परिवर्तन किया है।

Story Loader