सुनंदा पुष्कर केस में शशि थरूर आरोपी हैं या नहीं, कोर्ट आज सुना सकती है फैसला
नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 09:25:46 am
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर को आरोपी बनाए जाने पर सोमवार को दिल्ली की अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर के विरुद्ध उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत में जज गीतांजलि गोयल ने इस पूरे केस पर थरूर के वकील तथा दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनी। बहस के दौरान दिल्ली पुलिस ने थरूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में अदालत से आरोप तय करने की अपील की थी।