Covid-19 : तेलंगाना के एक ही परिवार के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव
- एक ही परिवार के 22 लोग कोरोना पॉजिटिव।
- एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद हुए संक्रमित।

नई दिल्ली। एक तरफ आज देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन होगा तो दूसरी तरफ तेलंगाना में एक ही परिवार के 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह मामला तेलंगाना के सूर्यपेट कस्बे में सामने आया है। यहां के एक परिवार के 22 सदस्यों को जांच में कोरोना वायरस पाजिटिव पाया गया है।
तेलंगाना के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि कुछ दिन पहले एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद परिवार के लोग संक्रमित हुए हैं। ये सभी लोग एक ही परिसर में रहते हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हर्षवर्धन के अनुसार उनमें से किसी में कोई भी लक्षण नहीं है। इन लोगों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है। हम उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
के हर्षवर्धन का कहना है कि परिवार के किसी भी सदस्य ने हवाई यात्रा नहीं की थी और ब्रिटेन में पाए गए वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने से भी इनकार किया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi