Covid-19 : कोरोना के 71.10% मामले 5 राज्यों से, अकेले महाराष्ट्र से 61.8% केस
नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2021 08:29:40 am
कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में एक बार फिर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण स्थिति विस्फोटक हो गया है।


महाराष्ट्र में सप्ताह के अंदर कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के पार।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। एक बार फिर कोरोना की तेज रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी ने सबको चिंता में डाल दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिविटी रेट एक मार्च को 11 फीसदी था और अब 16 फीसदी है।