
नई दिल्ली। पंजाब में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) को हराने वाली 81 वर्षीय महिला ने गुरुवार को लोगों से खुद को संक्रमण से बचाने के लिए घर में रहने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Amarinder Singh ) द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो के अनुसार, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की रोगी मोहाली की कुलवंत निर्मल को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट ( Coronavirus test report ) में पॉजिटिव पाया गया था।
लेकिन उसकी इच्छा थी कि वह हर चीज पर काबू पा ले, और अब वह स्वस्थ होकर घर पर है। वह राज्य के उन मरीजों में शामिल हैं, जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
अपने वीडियो संदेश में, उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, "डॉक्टरों ने मेरा ध्यान रखा। बीमारी से कभी न डरें। जो भी सरकार और डॉक्टर कह रहे हैं उसका पालन करें।
अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखें। साहस रखें और प्रार्थनाएं करें। वाहेगुरु आपको बचाएगा।"
उनके बेटे गुरमिंदर सिंह ने कहा कि जब वह अपनी मां को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा रहे थे, तब उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 'होम आइसोलेशन' में रहना पड़ा।
उन्होंने कहा कि उनकी मां, 30 साल से मधुमेह और उच्च रक्तचाप की मरीज हैं। पंजाब में अब तक चौदह मरीज ठीक हो गए हैं।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है।
ऐसे में इस जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है।
Updated on:
10 Apr 2020 08:32 am
Published on:
09 Apr 2020 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
