
India में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11.70 लाख कोरोना नमूनों की जांच की गई।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) हर रोज एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। देश में गुरुवार को कोरोना वायरस ने एक साथ तीन-तीन रिकॉर्ड बनाए। कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए केस सामने आए।
इसी के साथ गुरुवार को कुल मामलों की संख्या 38 लाख को पार कर गई। साथ ही देश में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11.70 लाख नमूनों की जांच की गई।
दूसरी तरफ राहत की बात ये है कि एक दिन में रिकॉर्ड 68,584 मरीज इलाज के बाद ( Corona patients recovery rate ) अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और अपने घर लौट गए। इस तरह से कोरोना ने एक दिन में तीन-तीन रिकॉर्ड बनाए।
कोरोना मरीजों की कुल संख्या 38,53,406
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोविद-19 ( COVID-19 ) के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं। बुधवार को 24 घंटे में 1,043 और लोगों की मौत होने से गुरुवार सुबह मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है।
70% से अधिक लोग अन्य बीमारी से भी पीड़ित
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले 70% से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी।
8,15,538 एक्टिव मरीज
वर्तमान में देशभर के कोरोना अस्पतालों में 8,15,538 इसके मरीजों का इलाज जारी है। कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है। देश में 7 अगस्त को कोविद-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था।
मृत्यु दर घटी
हेल्थ मिनिस्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर ( recovery rate ) 77.09 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को 24 घंटे में 68,584 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि, कोविद-19 के मरीजों की मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत रह गई है।
24 घंटों में 11.70 लाख कोरोना टेस्ट
आईसीएमआर ( ICMR ) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 2 सितंबर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की कोविद-19 की जांच की गई, जिनमें से रिकॉर्ड 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।
इन आंकड़ों से साफ है कि भारत में जांच में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में 11.70 लाख से अधिक जांचें की गईं। मंत्रालय ने कहा कि आज की तारीख में 1,623 प्रयोगशालाएं (लैब) हैं, जिनमें 1,022 सरकारी हैं जबकि 601 निजी क्षेत्र के हैं।
Updated on:
04 Sept 2020 09:19 am
Published on:
04 Sept 2020 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
