19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : अगस्त में भारत ने अमरीका को पीछे छोड़ा, अब Corona की रफ्तार सबसे बड़ी मुसीबत

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से हजारों की संख्या में Coronavirus के नए मरीज बढ़ रहे हैं। Maharashtra की स्थिति काफी चिंताजनक है। वहां 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज बढ़े हैं। Global level पर कोरोना के मामलों को देखें तो अगस्त का महीना India के लिए टेंशन देने वाला रहा है।

2 min read
Google source verification
corona.jpg

Maharashtra की स्थिति काफी चिंताजनक है। वहां 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज बढ़े हैं।

नई दिल्ली। अब कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) की रफ्तार भारत ( India ) के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है। अगस्त माह के 20 दिनों में 12.7 लाख कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं, जो बीते किसी भी महीने की तुलना में सबसे ज्यादा है। नए केस सामने आने और उसकी रफ्तार के मामले मेंं भारत अमरीका ( America ) को पीछे छोड़ दुनिया में नंबर देश बन गया है। इसी के साथ अमरीका दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के यह आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब गुरुवार को एक दिन में देश में 69000 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए जो अब तक 24 घंटे में बढ़ा दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं 986 लोगों की मौतें भी हुई हैं।

Bihar में चुनाव से पहले ‘Grand Alliance’ को बड़ा झटका, जीतन राम ने अलग होने का ऐलान किया, NDA में वापसी के संकेत

भारत में अमरीका और ब्राजील से भी ज्यादा केस

देशभर की राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविद-19 ( COVID-19 ) के मामले 20 अगस्त तक 12,07,539 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले जुलाई के महीने में यह 11,09,444 था। चिंता की बात यह है कि अगस्त में दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में सामने आए हैं।

वेबसाइट worldometers के मुताबिक 19 अगस्त तक 9,94,863 केस के साथ अमरीका दूसरे और ब्राजील 7,94,115 केस के साथ तीसरे स्थान पर है।

इंडिया में कोरोना 29 लाख के पार

गुरुवार को देश में 69,317 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल कोरेाना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 लाख से ज्यादा हो गया है। बुधवार को 70,101 के आंकड़े के बाद यह कोरोना के मामलों की एक दिन में दूसरी सबसे बड़ी छलांग है।

प्रशांत भूषण बोले - सुप्रीम कोर्ट से दया की भीख नहीं मागूंगा, कोर्ट जो सजा देगी उसे स्वीकार कर लूंगा

महाराष्ट्र में बना नया रिकॉर्ड

बुधवार के बाद गुरुवार को एक बार फिर महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 14,492 मामले दर्ज किए गए। गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में पहली बार रोजाना के मामले 14 हजार के पार चले गए हैं।

इन राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज

गुरुवार को महाराष्ट्र के अलावा 8 अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा केस आए हैं जिनमें बंगाल में 3197, पंजाब में 1741, गुजरात में 1175, मध्य प्रदेश में 1142, हरियाणा में 996, छत्तीसगढ़ में 916, पुड्डूचेरी में 554 और मेघालय 126 शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग