
Maharashtra की स्थिति काफी चिंताजनक है। वहां 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज बढ़े हैं।
नई दिल्ली। अब कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) की रफ्तार भारत ( India ) के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है। अगस्त माह के 20 दिनों में 12.7 लाख कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं, जो बीते किसी भी महीने की तुलना में सबसे ज्यादा है। नए केस सामने आने और उसकी रफ्तार के मामले मेंं भारत अमरीका ( America ) को पीछे छोड़ दुनिया में नंबर देश बन गया है। इसी के साथ अमरीका दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के यह आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब गुरुवार को एक दिन में देश में 69000 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए जो अब तक 24 घंटे में बढ़ा दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं 986 लोगों की मौतें भी हुई हैं।
भारत में अमरीका और ब्राजील से भी ज्यादा केस
देशभर की राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविद-19 ( COVID-19 ) के मामले 20 अगस्त तक 12,07,539 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले जुलाई के महीने में यह 11,09,444 था। चिंता की बात यह है कि अगस्त में दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में सामने आए हैं।
वेबसाइट worldometers के मुताबिक 19 अगस्त तक 9,94,863 केस के साथ अमरीका दूसरे और ब्राजील 7,94,115 केस के साथ तीसरे स्थान पर है।
इंडिया में कोरोना 29 लाख के पार
गुरुवार को देश में 69,317 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल कोरेाना मरीजों की संख्या बढ़कर 29 लाख से ज्यादा हो गया है। बुधवार को 70,101 के आंकड़े के बाद यह कोरोना के मामलों की एक दिन में दूसरी सबसे बड़ी छलांग है।
महाराष्ट्र में बना नया रिकॉर्ड
बुधवार के बाद गुरुवार को एक बार फिर महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 14,492 मामले दर्ज किए गए। गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में पहली बार रोजाना के मामले 14 हजार के पार चले गए हैं।
इन राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज
गुरुवार को महाराष्ट्र के अलावा 8 अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा केस आए हैं जिनमें बंगाल में 3197, पंजाब में 1741, गुजरात में 1175, मध्य प्रदेश में 1142, हरियाणा में 996, छत्तीसगढ़ में 916, पुड्डूचेरी में 554 और मेघालय 126 शामिल हैं।
Updated on:
21 Aug 2020 10:06 am
Published on:
21 Aug 2020 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
