
महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिमाह वेतन में 2000 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के दौर में महाराष्ट्र में ईमानदारी और मेहनत से काम करने वाली आशा वर्करों का अब इसका लाभ बहुत जल्द मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिमाह वेतन में 2000 रुपए की बढ़ोतरी कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ( Asha Wokers ) कर्मियों को अभी 10,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलता है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याणा विभाग ( Health and Family Welfare Department ) के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनकी वेतन वृद्धि ( Pay Hike ) के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है।
अब इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ( Cabinet ) की बैठक में चर्चा की जाएगी। अगर प्रस्ताव पारित हो गया तो आशा कर्मियों के मासिक वेतन में 2 हजार रुपए का इजाफा हो सकता है।
बता दें कि कोविद-19 ( Covid-19 ) संकट के दौरान आशा कर्मियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी का काम सौंपा गया है। राज्य सरकार अब उन्हें उनके काम के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है।
कोरोना वायरस संकट ( Coronavirus crisis ) के दौरान आशा कर्मियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी का काम सौंपा गया है। राज्य सरकार अब उन्हें उनके काम के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बना रही है।
Updated on:
25 Jun 2020 08:15 pm
Published on:
25 Jun 2020 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
